Pitru Paksha Date 2024: पितृ पक्ष भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से शुरू होते हैं, जो कि पूर्वजों और पितरों को समर्पित होते हैं. इन दिनों पितरों की आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है. इस साल 17 सितंबर यानी कल से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है और 18 सितंबर को पहला श्राद्ध किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इन दिनों में ऐसा क्या न करें, जिससे पितरों न हो नाराज?
नए घर के निर्माण की शुरुआत करें: ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष में नए घर के निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. इससे नकारात्मकता फैलती है और पितृ नाराज हो जाते हैं.
शुभ काम न करें: पितृ पक्ष के दिनों में किसी भी तरह के शुभ काम न करें जैसे- मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश आदि. इसके साथ ही नए चीज भी नहीं खरीदनी चाहिए.
मांस मदिरा का सेवन न करें: शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में शुद्ध शाहाकारी भोजन किया जाता है. मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे आपके घर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है.
इन खानों से दूर रहें: पितृ पक्ष में चना, काला नमक, खीरा, सरसों का साग, कद्दू आदि से दूर रहना चाहिए और इनका सेवन नहीं करना चाहिए.
तेल का दान न करें: पितृ पक्ष में तेल का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ नाराज हो सकते हैं.