Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2561223
photoDetails0hindi

Noida School Timing Change: बढ़ती ठंड से नोएडा के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें अगले 7 दिन का कैसा रहेगा मौसम

Noida Schools Timing Change: उत्तरी भारत में ठंड और कोहरे के कारण गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने के निर्देश दिए है. यह आदेश 17 दिसंबर से लागू होगा और अगले आदेश कर जारी रहेगा. 

Noida Weather Update

1/5
Noida Weather Update

Noida Weather Update: उत्तरी भारत में ठंड और कोहरा बढ़ने लगा है. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

 

Noida School Timing

2/5
Noida School Timing

Noida School Timing: ठंड और कोहरे के कारण गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. अब सभी स्कूल सुबह 9 से दोपहर 2:25 बजे तक चलेंगे.

 

School Timing Change

3/5
School Timing Change

School Timing Change: यह नया समय 17 दिसंबर यानी कि कल से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा. सर्दी और कोहरे के बचने के लिए बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर स्कूल भेजने के आदेश दिए. इसके साथ ही बस या गाड़ी के समय में भी बदलाव करने को कहा है. 

 

Pre-Nursery to 12th class Timing

4/5
Pre-Nursery to 12th class Timing

Pre-Nursery to 12th class Timing: स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार प्री-नर्सरी से दूसरी कक्षा और तीसरी से 12वीं) के लिए टाइमिंग तय कर सकते हैं. मगर किसी भी स्कूल को सुबह 9 बजे से पहले क्लास शुरू करने के आदेश नहीं है. 

 

Weather Update for Next 7 days

5/5
Weather Update for Next 7 days

Weather Update for Next 7 days: नोएडा में 17 से 22 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.