Digital Payment Update: आजकल आनलाइन पेमेंट ने लोगों की लाइफ को काफी आसान बना दिया है. आनलाइन पेमेंट के कारण लोग अब कैश लेकर चलना बंद कर दिये हैं.
ऑनलाइन पेमेंट ने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है. आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट के कारण कैश साथ में लेकर चलना छोड़ सा दिए हैं. अब तो ऑटो के पैसे से लेकर छोटी-छोटी दुकानों पर खरीदारी के लिए ऑनाइन पेमेंट का सहारा लेते हैं.
ऐसे में लोगों की टेंशन तब बढ़ जाती है जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए और आपका UPI उसमें एक्टिव हो तब क्या करें. मोबाइल चोरी होने पर यह भी सोचने वाली बात होती है कि अब चोर के हाथ में आपका UPI चला गया है.
वहीं ऐसे स्थिति में मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले आपको अपना सिम ब्लॉक करवाना चाहिए. सिम को ब्लॉक करवाते समय कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव आपसे कुछ डिटेल लेगा, जैसे पूरा नाम, बिलिंग एड्रेस, आखिरी रिचार्ज की डिटेल्स, ईमेल आईडी वगैरह. वहीं जैसे ही आपकी सिम ब्लॉक होगी आपके मोबाइल नंबर पर UPI पिन रिजेक्ट हो जाएगा.
वहीं अगर आप बैंक अकाउंट पर UPI को बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर करने से बचें. UPI पेमेंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले सिम को ब्लॉक करवा दें ताकि कोई भी मैसेज या ओटीपी का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए.
इसके अलावा आप बैंक खाते से UPI को ब्लॉक करने के लिए यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे को कॉल करके तत्काल यूपीआई सर्विस को बंद करने के लिए कहें
इतना करने के बाद बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को भी बंद करने के लिए कहें.