International Geeta Jayanti Mahotsav: कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव अपने पूरे शबाब पर है. 15 दिसंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा. सरस मेले में दूर-दूर से लोग भ्रमण करने के लिए आ रहे हैं. इस अवसर पर जयराम विद्यापीठ में 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया.
कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव अपने पूरे शबाब पर है. 15 दिसंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा. सरस मेले में दूर-दूर से लोग भ्रमण करने के लिए आ रहे हैं. इस अवसर पर जयराम विद्यापीठ में 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया.
सारादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने मुख्य रूप से शिरकत की.
पिछले 33 साल से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराया ट्रस्ट के माध्यम से कराया जा रहा है. जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि सभी विवाह गीता जयंती के अवसर पर पूरे विधिविधान से होते हैं.
सुमन सैनी ने मंच पर नव दंपतियों को उपहार भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के साथ शिक्षा का महत्व बताया. सामूहिक विवाह समारोह में विख्यात कथावाचक संजीव कृष्ण ठाकुर भी मौजूद रहे. सुमन सैनी ने जयराम संस्थाओं की सराहना करते हुए उन्हें अपना मायका बताया.