Karwa Chauth 2024 Date: सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता और मजबूती आती हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ की सही तारीख, महत्व और चांद निकलने का सही समय.
Karwa Chauth 2024: सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता और मजबूती आती हैं.
Karwa Chauth 2024 Date: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का वर्त रथा जाएगा.
Karwa Chauth 2024 Tithi Timing: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथी 19 अक्टूबर शाम को 6:17 से 20 अक्टूबर दोपहर 3:47 बजे तक रहेगी.
Karwa Chauth 2024 Moonrising timing: 20 अक्टूबर को चांद रात 8 बजकर 15 मिनट पर हो जाएगा.
Karwa Chauth Vrat Importance: करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है. ऐसा कहा जाता है माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए रखा था. इसके साथ ही एक मान्यता है कि जब राक्षसों का देवताओं से युद्ध चल रहा था. तो सभी देवियां ब्रह्मदेव के पास पहुंची और उन्होंने युद्ध के बारे में बताया. साथ ही कहा कि वह अपने पतियों की रक्षा के लिए क्या करें, तब ब्रह्मदेव ने सुझाव दिया कि सभी अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखें. जिससे पतियों की रक्षा हो सकती है. तब से ही करवा चौथ का व्रत रखा जाता है.