Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1795534
photoDetails0hindi

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस पर अपनों को भेजें देशभक्ति से भरे ये बधाई संदेश

Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes: साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल की दुर्गम चोटियों पर हुए युद्ध के 60 दिनों बाद भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को जीत हासिल की थी. तब से हर साल 26 अप्रैल को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है और कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को याद किया जाता है. इस युद्ध में देश के 500 से ज्यादा वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस दिन अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को कारगिल विजय दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो ये चुनिंदा बधाई संदेश भेज सकते हैं. 

 

1/6

दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.

 

2/6

शहीद की शवयात्रा देख कर मुझमें भाव जगे, चाहता हूं तुझको तेरे नाम से पुकार लूं, ए शहीद आ तेरी मैं आरती उतार लूं. शहीदों को नमन

 

3/6

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.

 

4/6

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है. ऐ वतन तू ही बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है.

 

5/6

लाख घुस आए भेड़िए झुंड में पर शेर की दहाड़ हमेशा भारी पड़ती है.

 

6/6

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना. ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना. जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना. खुद के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना.