Jim Corbett National Park Tour Package: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है जो विविध वन्य जीवन और हरे-भरे परिदृश्यों का स्वर्ग है. अगर भी सफारी करना चाहते हैं और जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. आइए इसके बारे में आपको पूरी डिटेल के बारे में बताते हैं.
Jim Corbett Tour Package: जिम कॉर्बेट भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है जो विविध वन्य जीवन और हरे-भरे परिदृश्यों का स्वर्ग है. जो कि सफारी के बिल्कुल बेस्ट हैं.
Jim Corbett Tour: आईआरसीटीसी के इस जिम कॉर्बेट टूर पैकेज में आपको खाने की सुविधा नहीं दी जाएगी, लेकिन होटल की सुविधा दी जाएगी.
Jim Corbett Tour Cost: जिम कॉर्बेट टूर पैकेज के लिए 8740 रुपये का भुगतान करना होगा. यह पैकेज 2 रात और 3 दिन का होगा.
Jim Corbett Near Visting Places: इस पैकेज में आपको उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ क्यारी गांव का दौरा भी करवाया जाएगा. , मुन्नार, थेक्कडी की बेहतरीन जगहों पर घू्मने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.