Interesting Facts: दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है. लेकिन वो हमसे काफी दूर भी नहीं होती हैं. वो हमेशा हमारे नजरों के सामने से आती जाती रहती हैं. आज हम ऐसी ही कुछ मजेदार सी जानकारी आपने पास लेकर आए हैं. आप बताइए उस जीव का नाम जिसकी आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं.
ऐसी बहुत सारी जानकारियां होती हैं, जो हमें पता नहीं होती हैं. इस दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जिनको इंसान आए दिन देखते रहता है, लेकिन शायद ही उसपर कभी गौर कर पाता है.
ऐसी ही एक जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसको जानने के बाद आपका भी सिर भन्ना जाएगा! आप भी कहने लगेंगे कि अरे यार. इसपर तो हमने कभी ध्यान ही नहीं दिया.
चलिए फिर शुरू करते हैं! बताइए कि आखिर वो कौन सा जीव है, जिसकी आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं. इस सवाल का जवाब आपको जरूर चौंका देने वाला होने वाला है.
लगाइए...लगाइए दिमाग. क्या आपने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया? अगर हां तो बहुत बढ़िया. और नहीं तो कई बात नहीं चलिए अब हम आपको बता देते हैं. इसका सही जवाब है शुतुरमुर्ग. जी हां, आपने सही पढ़ा! इसका जवाब है शुतुरमुर्ग.
दरअसल, शुतुरमुर्ग की आंखें उसके मस्तिष्क से भी बड़ी होती हैं. इसके अलावा यह किसी भी जीवित स्थलीय प्राणी में सबसे बड़ी होती हैं. इसका व्यास पांच सेंटीमीटर होता है.