Holi Celebration 2023: समूचे ब्रज मंडल में होली की धूम मची हुई है और ब्रज में 40 दिवसीय होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. होली का पर्व मनाने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रज आ रहे हैं और ठाकुर जी के साथ जमकर होली खेल रहे हैं. वहीं राजस्थान जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में कल राजभोग झांकी में होली के रंग देखने को मिलेंगे. जहां श्रद्धालु कल राजभोग आरती के बाद गुलाल होली खेलेंगे.
Shree Dwarikadhish Temple, Mathura: पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में होली का पर्व बड़े धूमधाम के साथ प्रतिदिन मनाया जा रहा है. इस होली महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष रंग गुलाल के साथ होली खेल रहे हैं.
Shyam Baba Mandir Degana Holi, Nagaur: डेगाना के चान्दारूण के श्याम मंदिर में फगोउत्सव के उपलक्ष्य में बाबा श्याम के आंगन में चुरू राजलदेशल की चंग मंडली द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया.
Foreigners Celebrate Holi in Mathura: कृष्ण नगरी मथुरा भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर के लोग यहां होली खेलने आते हैं. यहां होली के रंगों में सरबोर दिखीं विदेशी औरतें. जो झूमती, नाचती गाती और होली के रंगों में डूबी दिखीं महिलाएं.
Thikana Mandir Shri Govinddev ji, Jaipur: साथ ही राजस्थान के जयपुर में आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में कल राजभोग झांकी में होली के रंग देखने को मिलेंगे. श्रद्धालु कल राजभोग आरती के बाद गुलाल होली खेलेंगे. मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि राजभोग झांकी सुबह 10:45 से 11:45 बजे तक यानी एक घंटे तक प्राकृतिक गुलाल से होली खेल सकेंगे.
Students Holi: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जमकर खेली होली. जहां नाचते गाते दिखें छात्र.