Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2510211
photoDetails0hindi

Haryana School Timing Change: हरियाणा में बदली स्कूलों की टाइमिंग, जानें नया समय

Haryana School Timing Change: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग बदलाव किया है. सर्दियां शुरू होने वाली है इसी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. स्कूलों के समय बदलाव गिरते तापमान की वजह से सरकार ने आदेश जारी किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब से शुरू होंगे स्कूल और कब तक यह टाइमिंग स्कूलों की रहने वाली हैं. 

Haryana School Timing

1/5
Haryana School Timing

Haryana School Timing: सर्दियों में सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल 9:30 बजे शुरू होंगे. वहीं डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है.  

 

Haryana School New Timing

2/5
Haryana School New Timing

Haryana School New Timing: विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को यह आदेश लागू करने के निर्देश दिए हैं. 

 

School Timing Change

3/5
School Timing Change

School Timing Change: सरकार द्वारा जारी किए आदेश के मुताबिक सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सर्दियों में सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक चलेंगे.

 

School Timing Change in Haryana

4/5
School Timing Change in Haryana

School Timing Change in Haryana: वहीं डबल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. पहली शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 7:55 से 12:30 तक चलेगें और दूसरी शिफ्ट 12:40 से शाम 5:15 तक चलेगी. 

 

Winter School Timing Change

5/5
Winter School Timing Change

Winter School Timing Change: स्कूलों के समय बदलाव गिरते तापमान की वजह से सरकार ने आदेश जारी किए हैं. यह आदेश 12 नवंबर से 15 फरवरी 2025 तक लागू रहेंगे.