Shagun Yojna: हरियाली तीज के मौके पर जींद के पांडु-पिंडरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कई बड़ी घोषणाएं की और लोगों को बड़ी राहत दी. आइए जानते हैं हरियाणा सीएम ने क्या की घोषणाएं
हरियाणा सीएम ने कार्यक्रम के दौरान विवाह शगुन योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया गया. इस योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों, विधवा महिलाओं, खिलाड़ियों तथा अनाथ बालिकाओं की बेटियों का विवाह करने कराने के लिए राशि दी जाती थी
वहीं बुधवार को हरियाणा सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान विवाह शगुन योजना की राशि को 41 हजार से बढ़ाकर 71 हजार रुपए कर दिए गए हैं.
वहीं इस योजना के लिए आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://shaadi.edisha.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
पहले आपको इसके वेबसाइट वाले लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा आपको उसे भरना है, इसके बाद आपके पास आए हुए otp को भरना है.
आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा. लॉगिन सक्रिय करने के लिए लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपने खाता टैब पर क्लिक करें और साइन का बटन दबाएं. विवाह पंजीकरण के लिए पंजीकृत उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. इस पूरे प्रोसेश में आपको पहले पंजीकरण करना है बाद में आपको बैंक संबंधी चीजों को भरना होगा.