Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2399898
photoDetails0hindi

इस तरह करें Spam मैसेज वाले नंबर को ब्लॉक

Google: गूगल का इस्तेमाल तो हर कोई करता है, लेकिन स्पैम मैसेज वाले नंबर को कैसे ब्लॉक करना होता है यह सबको नहीं पता होता है. गूगल आपको   स्पैम मैसेज वाले नंबर को ब्लॉक करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं कैसे करते हैं ब्लॉक

Google

1/5
Google

जो लोग अपने सेटिंग में जाकर इसे इनेबल कर देते हैं उनका स्पैम मैसेज काम के मैसेज से मिक्स नहीं होता है. इसको इनेबल करने के बाद स्पैम मैसेज अलग फोल्डर में जाकर सेव होता है.

Google Messages

2/5
Google Messages

इसके बाद भी आप अपने स्पैम मैसेज को चेक कर सकते है. वहीं जिसे लगता है कि इसमें काम का भी मैसेज है तो वो इसे डिलीट होने से भी बचा सकता है. स्पैम और ब्लॉक फोल्डर में इन नंबर को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है.

Google Messages Setting

3/5
Google Messages Setting

इसे ब्लॉक करने का मतलब होता है कि इन स्पैम नंबर से आपको दोबारा कोई मैसेज नहीं आएगा वहीं ब्लॉक का मतलब है कि इ नंबर से आपको कॉल भी नहीं आएगा. आइए जानते हैं इसे कैसे करें स्पैम प्रोटेक्शन इनेबल

Google Messages Spam

4/5
Google Messages Spam

इसको इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल मैसेज को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा. अब मैसेज सेटिंग पर जाना होगा. फिर स्पैम प्रोटेक्शन पर क्लिक करना होगा.

Spam Protection

5/5
Spam Protection

अब इसे आप इनेबल कर सकते हैं. एक बार टॉगल को इनेबल करने पर आपको स्पैम मैसेज दूसरे फोल्डर दिखाई देंगे. अब आप इन मैसेज को राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर जाकर स्पैम और ब्लॉकड के ऑप्शन पर चेक कर सकते हैं