Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2446651
photoDetails0hindi

Ghaziabad News: इन सिद्धपीठ मंदिरों में अब सिर्फ इन चीजों का लगेगा भोग, बाजार की मिठाई पर लगी रोक

Ghaziabad News: पुरी के तिरुपति बालाजी मंदिर में लगने वाले भोग के लड्डू में जानवरों की चर्बी की मिलावट पाए जाने का मामला सामने आया था. जिसके चलते गाजियाबाद के सिद्ध पीठ मंदिरों में बाजारा मिठाई का भोग लगाने पर रोक लगा दी गई है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ  मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने इसकी जानकारी दी है. आइए जानते हैं किन मंदिरों में किस चीज का भोग लगाया जा सकेगा. 

Tirupati Balaji prasad controversy

1/5
Tirupati Balaji prasad controversy

Tirupati Balaji prasad controversy: पुरी के तिरुपति बालाजी मंदिर में लगने वाले भोग के लड्डू में जानवरों की चर्बी की मिलावट पाए जाने का मामला सामने आया था. जिसके चलते गाजियाबाद के सिद्ध पीठ मंदिरों में बाजारा मिठाई का भोग लगाने पर रोक लगा दी गई है. 

 

Shree Mahant Narayan Giri

2/5
Shree Mahant Narayan Giri

Shree Mahant Narayan Giri: अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ  मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने इसकी जानकारी दी कि अब मंदिरों में बाजार की मिठाई की जगह किस चीज का भोग लगाया जाएगा. 

 

Ghaziabad Siddhpeeth Temple

3/5
Ghaziabad Siddhpeeth Temple

Ghaziabad Siddhpeeth Temple: गाजियाबाद के सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर और चोपला मंदिर हनुमान मंदिर में अब बाहर से ले मिठाई का भोग नहीं लगाया जा सकेगा. यह नियम अगले मंगलवार से लागू कर दिए जाएगे. 

 

Ghaziabad Chopla Hanuman Mandir

4/5
Ghaziabad Chopla Hanuman Mandir

Ghaziabad Chopla Hanuman Mandir: महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि हनुमान मंदिर में बाहर घर से बनी मिठाई, गुड-चने, पंचमेवा, फल, नारियल, मिश्री का भोग लगाया जा सकेगा.

 

Dudheshwar Nath Mahadev Temple

5/5
Dudheshwar Nath Mahadev Temple

Dudheshwar Nath Mahadev Temple: वहीं दूधेश्वर नाथ मंदिर में विशेष रूप से गाड़ी पूजा करवाने वालों के लिए धनिया और गुड़, श्रीफल, नींबू, नारियल लाने की बात कही गई है.