वसुंधरा सेक्टर में चार हेक्टेयर जमीन पर ग्रुप हाउसिंग और वाणिज्यिक उपयोग के 17 भूखंड खाली पड़े थे. इन भूखंडों पर पिछले करीब 10 साल से झुग्गियां बनी हुई थीं, जिससे नीलामी में किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई. परिषद ने इन झुग्गियों को हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की थी.
गुरुवार को पुलिस बल मिलने के बाद प्रवर्तन दल की टीम ने दोपहर से शाम तक लगातार कार्रवाई की. इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने परिषद के खिलाफ नारेबाजी की और बुलडोजर के आगे आकर कार्रवाई रोकने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हटा दिया और सभी 400 झुग्गियां हटा दी गईं.
अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि चार हेक्टेयर जमीन पर बसी झुग्गियां हटा दी गई हैं. परिषद अब इन भूखंडों की चारदीवारी कराएगी और भूउपयोग बदलने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजेगी. इन प्राइम लोकेशन वाले भूखंडों से परिषद को 600 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है.
गाजियाबाद जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग ने योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्णय लिया है. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में 269 निर्माण कार्यों के लिए 58 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए.
डूडा विभाग अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, और शहरी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का संचालन कर रहा है. बैठक में इन योजनाओं के कार्यों की जानकारी ली गई. जिलाधिकारी ने डूडा विभाग को कार्यदायी संस्थाओं की मॉनिटरिंग कर 10 दिन के अंदर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया. इससे यह सुनिश्चित होगा कि योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुंचे.