Ghaziabad News: अगर आप गाजियाबाद में घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) 116 एकल आवासीय और चार व्यावसायिक प्लॉट बेचने की तैयारी में है. प्लानिंग विभाग की सिफारिश पर जीडीए वीसी अतुल वत्स ने मुहर लगा दी है.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) पहले इस पर ग्रुप हाऊसिंग लाने की तैयारी में था. ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की नीलामी न होने पर अतुल वत्स ने भूमि के निस्तारण के अपर सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की. जिसके बाद कमेटी ने इस पर नए सिरे से विचार किया और इसके बाद सिंगल यूनिट प्लॉटों की प्लानिंग करने का जिम्मा प्लानिंग विभाग को सौंपा गया.
प्लानिंग विभाग द्वारा 116 आवासीय और चार कमर्शियल प्लॉट तैयार किए गए हैं, जिन्हें नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा. जीडीए की इंदिरापुरम योजना में सभी भूखंडों को पहले ही आवंटित किया जा चुका है. इंदिरापुरम विस्तार योजना इंदिरापुरम से सटी हुई है.
गाजियाबाद में घर लेना का सपना देखने वाले लोगों के लिए ये सुनहरा अवसर है. यह योजना कनावनी और अर्थला गांव के रकबे पर विकसित की जा रही है.
इन दिनों एकल आवासीय प्लॉट्स की मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से कमेटी द्वारा खाली जमीन पर ग्रुप हाउसिंग के बजाय एकल आवासीय प्लॉट बनाने का प्रस्ताव दिया गया. इसकी बिक्री से GDA को 350-400 करोड़ रुपये की आय होगी.
प्लॉट की ब्रिकी के पहले जीडीए द्वारा यहां सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा, जिसमें पार्क, वर्टिकल गार्डन, सड़क, सीवर, पानी की लाइन बिछाने आदि का कार्य शामिल है.