ED Action on Elvish Yadav: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फाजिलपुरिया और एल्विश यादव की संपत्तियों को अटैच किया है. जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति और बैंक खातों को अटैच कर लिया है. दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. दरसअल, ये पूरी कार्रवाई सांपों के जगह से जुड़े मामले में हुई है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति और बैंक खातों को अटैच कर लिया है.
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित कुछ संपत्तियों पर की गई है. इससे पहले ED ने दोनों से विस्तार से पूछताछ की गई थी.
पूछताछ के बाद दोनों के बयान दर्ज किए गए थे, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था. इस पूरे मामली की शुरुआत नोएडा पुलिस की कार्रवाई से हुई थी.
दरअसल, एल्विश यादव को सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद ED ने मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के तहत शुरू की.
आरोप है कि सांपों के जहर से कमाई गई रकम को अवैध रूप से अन्य माध्यमों में निवेश किया गया, जिसे लेकर ED ने यह कदम उठाया. ED की इस कार्रवाई में अटैच की गई संपत्तियों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही, कुछ बैंक खातों को भी सील किया गया है.
ये संपत्तियां मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित हैं, जिनमें दोनों लोगों की हिस्सेदारी है. मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और भी खुलासे होने की संभावना है!