Delhi News: राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. आज केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी झोटवाड़ा से BJP प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे.
नितिन गडकरी ने झोटवाड़ा में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल हाईवे बनाने की बात कही. गडकरी ने कहा कि इसके बनने से दिल्ली से जयपुर का सफर महज 2 घंटे में तय किया जा सकेगा.
यही नहीं नितिन गडकरी ने कहा कि जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल हाईवे बनने के बाद यहां का किराया भी डीजल बस से 30 फीसदी तक कम हो जाएगा.
नितिन गडकरी ने BJP प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को BJP प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को स्पोर्ट्स मैन बताया और कहा कि इन्ही के कहने पर मैंने जयपुर से दिल्ली हाईवे के लिए 1300 करोड़ रुपए मंजूर किए.
अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को अच्छा उम्मीदवार बताते हुए प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की.
नितिन गडकरी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी दीया कुमारी के लिए रोड शो भी किया.