Delhi News: दिल्लीवालों के लिए एक ध्यान देने वाली बात है. पंजाब बाग में लगभग दो महीने के लिए रिंग रोड के हिस्से को बंद किया जा रहा है. इस जानकारी को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साझा किया है. आइए जानते हैं क्या इस हिस्से को बंद करने का कारण.
दिल्ली में कई लोग ऐसे होंगे जो दक्षिणी, पूर्वी या उत्तरी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली पंजाबी बाग की तरफ जा रहे होंगे तो बता दें कि उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सबवे निर्माण के तहत पंजाबी बाग भारत दर्शन पार्क के पास रिंग रोड के हिस्से को लगभग दो महीने के लिए बंद किया जा रहा है.
पंजाबी बाग वाले हिस्से में फ्लाईओवर निर्माण और भूमिगत केबलिंग कार्य और सबवे निर्माण के कारण बड़ा जाम लग रहा है, जिसके चलते इस रास्ते को दो महीने के लिए बंद किया जा रहा है.
रिंग रोड के हिस्से में जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को सड़क बंद करने और रोड डायवर्जन करने का सहारा लेना पड़ रहा है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक मोती नगर से आने वाले और पंजाबी बाग चौराहे से वशिष्ठ कुमार गुल्ला मार्ग जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.
वहीं शिव दास पुरी मार्ग से पंजाबी बाग गुरुद्वारे के पास रोड नंबर 41 के पास अधिक जाम लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. अब आपको मोती नगर से करमपुरा फ्लाईओवर और भारत दर्शन पार्क की ओर से पंजाबी बाग चौराहे की ओर और रिंग रोड तक पहुंचने वाले लोगों को वशिष्ठ कुमार गुल्ला मार्ग से आने-जाने की सलाह दी जा रही है.
इसके अलावा आप लोग को रोड नंबर 41 से दाएं मुड़ना है फिर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से दाएं मुड़ना है और बाद में पंजाबी बाग चौराहे की ओर बाएं मुड़ने की सलाह दी गई है.