एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1000 के पार चला गया है. जहांगीरपुरी में AQI 1234, नांगलोई एक्सटेंशन में 1134, और उत्तम नगर में 916 दर्ज किया गया है. द्वारका इलाके में भी AQI 800 से 900 के बीच रह गया है. यह आंकड़े प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाते हैं.
हवा में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
दिल्ली में धुंध के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हालांकि, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों पर कोहरे का कोई असर नहीं है. एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता की यह स्थिति चिंताजनक है..सरकार और नागरिकों को मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है.