पूर्वानुमान के अनुसार 28 अक्टूबर यानी की आज मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है.
29 से 31 अक्टूबर तक भी आसमान साफ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. नवंबर की शुरुआत भी सामान्य से अधिक गर्म रहेगी. एक और दो नवंबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा की बात करें तो वहां भी अभी ठंड आसपास नहीं है. हालांकि कई ऐसे इलाके जरुर है, जहां पर न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री तक जा रहा है.
वहीं आने वाले दिनों की बात करें तो इन दिनों में मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दिल्ली में तापमान तभी गिरता है जब उत्तरी पहाड़ियों से ठंडी हवाएं मैदानों में आती हैं. 30 और 31 अक्टूबर के बीच तापमान में हल्की सी गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन इससे ठंड का असर अधिक महसूस नहीं होगा.