राजधानी में गर्मी अब अपना कहर बरपाने वाली है. दिल्लीवालों को अब गर्मी और धूल के दोहरी मार का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भयंकर गर्मी की आशंका जताई है. शनिवार को लू चलने की आशंका है. वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच सकता है.
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में समान्य से दो डिग्री ज्यादा 42.5 डिग्री सेल्सियस गर्मी दर्ज की गई, जो समान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. इससे पहले 8 मई को अधितकम तापमान 42 डिग्री रहा था. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा जो समान्य से 1 डिग्री कम है.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज के दिन भी सताने वाला होगा. IMD के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को अधितकम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
शनिवार यानी कल दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में लू चलने की आशंका है. ऐसे में इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेस्लियस के आसपास रह सकता है.