भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार और गुरुवार के दिन बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं सोमवार को घना कोहरा छाया रहेगा.
IMD ने मंगलवार को घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात और गुरुवार की सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है.
15 जनवरी को घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. 16 से 19 जनवरी के दौरान मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली वायु गणवत्ता में 24 घंटों में सुधार आया है. वहीं रविवार को इसी समय 278(खराब) श्रेणी में दर्ज की गई.