नवंबर का महीना चल रहा है, ऐसे में दिल्ली के लोगों को अभी भी ठंड का इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच-छह दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है.
हालांकि, दिल्ली में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. यह धुंध सुबह के समय मौसम को ठंडा महसूस कराएगी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होगी. इस कारण, दिन के समय अधिकतम तापमान में इजाफा होगा.
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है, न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है.
IMD की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस महीने के अब तक के नौ दिन में से एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे आया हो. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सुबह के वक्त धुंध छाने का अनुमान है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में प्रदूषण की चादर छाई रहेगी. इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. IMD ने बताया है कि दिल्ली के लोगों को सर्दियों का अनुभव करने के लिए 15 नवंबर तक का इंतज़ार करना होगा. इस दौरान तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी.
आज भी दिल्ली में दिन की शुरुआत धुंध के साथ होने की संभावना है. हालांकि, शाम और रात होते-होते आसमान साफ हो जाएगा. आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की उम्मीद है.