दिल्ली में तकरीबन ढाई महीने के बाद हल्की बारिश का संभावना बन रही है. वहीं इसके साथ ही दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम होने काी संभावना है. यानी की लोगों को आने वाली सुबह और शाम के समय ठंड का सितम झेलना पड़ सकता है.
दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार, 6 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने का पूर्वानुमान है. नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और गुड़गांव में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान होगा। अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 8 दिसंबर को हवाएं 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दिन में बादल छाए रहेंगे, लेकिन रात के समय सर्दी का सितम बढ़ेगा. इससे रातें बेहद ठंडी होने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए दिसंबर का महीना गर्मी से भरा रहा है, लेकिन अब राहत की खबर आई है.
पश्चिमी विक्षोभ के आगमन से 8 दिसंबर को क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बारिश तापमान में गिरावट लाएगी, जिससे सर्दी का अहसास और बढ़ेगा.
8 दिसंबर को बारिश होने के कारण सर्दी दस्तक देगी और अगले सप्ताह हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही प्रदूषण की धुंध भी बनी रहेगी, जिससे दिल्ली एनसीआर में ठंड का अनुभव और अधिक बढ़ जाएगा.