दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत के कई राज्यों में ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है. दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर आज रात से दिखाई देने लगेगा, जिससे ठंड में वृद्धि होगी.
रविवार को सुबह बादल छाए रहेंगे और कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, हवाएं 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
दिल्ली मौसम केंद्र के मुताबिक, शनिवार की शाम से ठंड में वृद्धि शुरू हो जाएगी. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को कोहरे की चादर देखने को मिलेगी.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. न्यूनतम तापमान तकरीबन 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच के बीच रहने का अनुमान है.
दिल्ली में न्यूनतम 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान नोएडा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गाजियाबाद में भी तापमान इसी तरह रहने की संभावना है. गुरुग्राम में अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.