आज यानी की गुरुवार दिवाली के दिन दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. अचानक से बढ़े तापमान ने एक बार फिर से मौसम विभाग की चितां बढ़ा दी है. हर बार जहां दिवाली के दिन लोगों को ठंड का अहसास होने लग जाता है. वहीं इस साल दिवाली पर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा
आज के दिन न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली में आज सुबह से ही तेज धूप रहेगी. लोगों को गर्मी का अहसास रहेगा. वहीं लगातार तापमान बढ़ने से अभी तक न तो कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. वहीं हवाओं का रुख भी गर्म है. इस वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर में आज दिवाली के दिन मौसम गर्म रहने वाला है.
दिल्ली सटे हुए गुरुग्राम में तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी की रात ठंडी रहेगी, लेकिन दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
आज के दिन नोएडा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इन दो जिलों में आज लोगों को गर्मी का ही एहसास होगा.
5 नवंबर तक दिल्ली एनसीआर के मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. 5 नवंबर के बाद मौसम में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं 15 नवंबर के बाद हल्की ठंड का आगमन हो सकता है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अभी 5 नवंबर तक फिलहाल दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा. कोई भी बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. 5 नवंबर के बाद तापमान में हल्की गिरावट होने का पूर्वानुमान है जबकि 15 नवंबर के बाद हल्की ठंड शुरू होने का भी पूर्वानुमान है.