दिल्ली एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी ने लोगों को स्वेटर और जैकेट उतारने पर मजबूर कर दिया है.
यह मौसम ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 7 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली एनसीआर में देखने को मिलेगा. यह बदलाव हल्की बूंदाबांदी के साथ आएगा और 8 और 9 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा रह सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंडी हवाएं चलेंगी और दिनभर बादल छाए रहेंगे. इस बदलाव के कारण, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है.
इस मौसम परिवर्तन से दिल्लीवासियों को दोपहर के समय गर्मी से राहत मिलेगी.
आने वाले दिनों में, 7 दिसंबर से हिमालय के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक देने वाला है. हालांकि, यह सिस्टम इतना मजबूत नहीं है कि दिल्ली में भारी बारिश करवाए. लेकिन 10 दिसंबर तक हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ बादल छाए रहने की संभावना है.
यह मौसमी परिवर्तन निश्चित रूप से दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कितना सुधार होता है.