Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2556125
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में दो दिन शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट, जानें बारिश पड़ेगी या नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. राजधानी का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन अभी तक का सबसे कम है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया था.

1/5

दिल्ली एनसीआर में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

2/5

पूरे क्षेत्र का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान दिल्ली में 4 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. 

3/5

बीते 24 घंटे में शुक्रवार की रात सबसे ठंडी रही, जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली मौसम केंद्र ने 14 दिसंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 13 और 14 दिसंबर को यह अलर्ट प्रभावी रहेगा. 

कोहरे की संभावना

4/5
कोहरे की संभावना

कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. रात के समय तापमान गिरने से रातें बेहद ठंडी हो रही हैं. दिन में हल्की धूप से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है.

5/5

वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अभी तक कोई पुर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. लेकिन दिल्ली मे शीतलहर चलने के कारण और भी सर्दी बढ़ने का अनुमान है.