Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2403567
photoDetails0hindi

Delhi: भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, यातायात पर भा पड़ा असर

दिल्ली में तड़के हुई बारिश ने दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति को पैदा कर दिया. जिस कारण यातायात पर भी काफी असर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में आज तेज बारिश के साथ-साथ आंधी के आसर भी है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है.   

1/4

नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मंगलवार को, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने क्राउन प्लाजा, रोड नंबर 13 की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.

 

2/4

पुरानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन के पास छत्ता रेल से पीली कोठी की ओर जाने वाले कैरिजवे में सिविक एजेंसी के चल रहे काम के कारण यातायात प्रभावित है. वहीं यह मार्ग छत्ता रेल रेड लाइट से डायवर्जन किया गया है. इसलिए लोगों को सतर्क किया गया है कि वह अपनी योजना उसी के अनुसार ही बनाएं.

 

3/4

नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर रोहतक रोड पर विपरीत गड्डों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है.  जिससे यात्रियों को पानी से गुजरने में परेशानी हो रही है 

 

4/4

ओखला अंडरपास पर जलभराव के कारण, यात्रियों को इस क्षेत्र में यातायात की भीड़ का सामना करना पड़ सकता है. ओखला अंडरपास पर जलभराव के कारण रोड नंबर 13 से क्राउन प्लाजा की ओर जाने वाले कैरिजवे में यातायात प्रभावित है. 

Input: ANI