Delhi Metro: दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक 2.5 किलोमीटर हिस्सा इस महीने के अंत तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू होने से कृष्णा पार्क, मीरा बाग सहित आस-पास के लोगों को फायदा मिलेगा.
दिल्ली मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने हाल ही में कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन का निरीक्षण किया है. ये चौथे फेस में खुलने वाला पहला खंड होगा. 30 जुलाई को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) द्वारा इस सेक्शन का सेफ्टी इंस्पेक्शन किया गया.
प्रबंध निदेशक विकास कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,सेफ्टी इंस्पेक्शन का काम पूरा हो चुका है. इसमें सभी सिफारिशों को शामिल किया जाएगा.
DMRC द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगस्त महीने के अंत तक जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन हिस्से को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक बनने वाला मेट्रो का यह रूट मेजेंटा लाइन का विस्तार होगा. ये रूट भूमिगत है, जिसमें केवल एक भूमिगत स्टेशन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन होगा.
कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन पर फुल-स्क्रीन प्लेटफॉर्म डोर (FSD) भी होंगे. ये दरवाजे भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं.