Delhi EWS Admission Date: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में दाखिल के लिए इस दिन से फार्म भरे जाएंगे. आपको इसकी साइट से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आइए जानते हैं दाखिले की पूरी प्रक्रिया.
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए दाखिले की प्रक्रिया फरवरी 2025 में शुरू होने को है. शिक्षा निदेशालय ने इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली EWS एडमिशन 2025-26 के लिए आवेदन फॉर्म 3 फरवरी 2025 को जारी कर दिए जाएंगे. अभिभावक 19 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 5 मार्च 2025 के दिन निकाला जाएगा. वहीं डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट ड्रॉ के बाद बता दी जाएगी.
पहले कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ की तिथि 5 मार्च 2025 होगी. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंतिम प्रवेश की तारीख घोषित कर दी जाएगी
25% मुफ्त सीटों पर नर्सरी, केजी और क्लास 1 में दाखिले होंगे, जिनमें 3% सीटें विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए आरक्षित किए जाएंगे.
विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए नर्सरी में 3-7, केजी में 4-8 और क्लास 1 में 5-9 साल की उम्र सीमा तय की गई है. अभिभावक किसी भी सवाल के लिए Edudel हेल्पलाइन 9818154069 पर संपर्क कर सकते हैं.