Dhaula Kuan History: दिल्ली का सबसे मशहूर इलाका माना जाता है धौला कुआं को, क्योंकि दिल्ली के कई इलाकों में जाने के लिए धौलाकुआं से होकर ही जाना पड़ता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दिल्ली का सबसे फेमस इलाका है धौला कुआं. यहां तक की पूरी दिल्ली को एक दूसरे जोड़ने वाली रिंग रोड और दिल्ली को गुड़गांव, अजमेर व मुंबई से जोड़ने वाले NH-8 भी धौलाकुआं से होकर जाता है. आइए जानते हैं यहां का नाम धौलाकुआं आखिर कैसे पड़ा.
धौलाकुआं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाने वाले रास्ते में है. यहां पर ई दिल्ली को एयरपोर्ट से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन भी यहीं पर है.
इस इलाके को काफी भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है. जाम से मुक्ती दिलाने के लिए अंग्रेजी के 8 नंबर के आकार का फ्लाईओवर और अंडरपास भी यहीं पर है.
बता दें कि धौला शब्द का अर्थ होता है सफेद और कुआं से तो आप समझते ही होंगे. ऐसा माना जाता है कि यहां पर पहले एक कुआं था, जिसमें सफेद मिट्टी से बना था
इसके पीछे एक और इतिहास है कि मुगल बदशाह आलम द्वितीय ने इस इलाके में एक कुआं बनाया था, जिसे धौला कुआं कहा गया. यहां पर एयर पोर्ट की तरफ जाने वाली एक सड़क के पास एक गार्डन है. जहां यह कुआं आज भी मौजूद है.