Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2352358
photoDetails0hindi

Photos के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 जगहें, पहुंचते ही कहेंगे 'खींच मेरी फोटो...'

Places To Visit in Delhi: अगर आप भी फोटोज क्लिक कराने के लिए अच्छे बैकग्राउंड की तलाश कर रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी इमारतों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां पर आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए शानदार बैकग्राउंड वाली तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं.

 

तुगलकाबाद फोर्ट

1/5
तुगलकाबाद फोर्ट

1321-23 में सुल्तान गियासुद्दीन तुगलक द्वारा बनवाया गया तुगलकाबाद फोर्ट फोटोशूट के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां पर 'भाग मिल्खा भाग सहित' सहित कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. 

 

सफदरजंग का मकबरा

2/5
सफदरजंग का मकबरा

बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना सफदरजंग का मकबरा अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ये जगह रोमांटिक फोटोशूट के लिए काफी फेमस है.

 

कुतुब मीनार

3/5
कुतुब मीनार

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में से एक कुतुब मीनार को देखने दुनियाभर से लोग दिल्ली आते हैं. फोटोशूट के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है. 

लोटस टेंपल

4/5
लोटस टेंपल

कमल के आकार में बना ये मंदिर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है, इस जगह पर आप शानदार फोटो खिंचवा सकते हैं. 

हौज खास

5/5
हौज खास

हौज खास दिल्ली के सबसे पुराने और अमीर इलाकों में से एक हैं. यहां पर आप पार्टीज, आउटिंग के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. साथ ही ये जगह फोटोज के लिए भी बेस्ट है.