Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2218916
photoDetails0hindi

Instagram Reels: इंस्टाग्राम रिल्स से कैसे होती है कमाई, जानें यहां

Instagram Reels Money: आज के समय में लोगों में जल्द फेमस होने की चाहत बेहद अधिक है. ऐसे में आजकल लोग इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि एक इंस्टाग्राम रिल्स से आप कितना पैसे कमा सकते हैं. 

 

1/6

आजकल के समय में यूट्यूब वीडियों के साथ-साथ इंस्टाग्राम रिल्स का ट्रेंड लोगों के बीच बेहद ज्यादा हो रहा है. इस समय लगभग हर घर से कोई न कोई इंस्टाग्राम रिल्स बनाकर पैसे कमा रहा है. 

2/6

आपने कभी सोचा है कि एक रिल्स के लिए इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है. 

 

3/6

इंस्टाग्राम के एक रील्स पर 1 मिलियन व्यूज होने पर $500 से $10000 ( 40 हजार से 8 लाख तक) कमा सकते हैं.  कई बार रील्स की कमाई अलग तरीके से भी हो सकती है.  

 

4/6

बता दें कि आपकी कमाई फॉलोअर संख्या, क्षेत्र, इंगेजमेंट रेट और पार्टनरशिप पर निर्भर कर सकती है. 

 

5/6

Nano इस कैटगरी में आने वाले लोग प्रति पोस्ट  के 3000 से 4000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. वहीं Micro की कैटगरी में आने वाले लोग 40,000 से 60,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. 

 

6/6

Macro की कैटगरी में आने वाले लोग प्रति पोस्ट का 1.5 से 3.5 लाख तक की कमाई सर सकते हैं.  वहीं Mega की कैटगरी में आने वाले लोग 4 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.