Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1968184
photoDetails0hindi

Chhath Puja Bihari Sweets: ठेकुआ ही नहीं इन मिठाईयों के बिना भी अधूरा है छठ पर्व, जानें नाम

Chhath Puja Bihari Sweets: इन दिनों देशभर में बिहार के लोक पर्व छठ की धूम देखने को मिल रही है. चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व में पूजा-अर्चना के साथ ही  ठेकुआ सहित कई मिठाईयों का भी विशेष महत्व माना जाता है. जानते हैं किन मिठाईयों के बिना छठ महापर्व अधूरा माना जाता है. 

 

ठेकुआ

1/5
ठेकुआ

छठ पर्व के नाम के साथ ही लोगों के मन में जो सबसे पहला नाम आता है वो है ठेकुआ. गेहूं के आटे, गुड़ और घी से तैयार किया जाने वाले ठेकुआ के बिना छठ पर्व अधूरा माना जाता है. 

 

खाजा

2/5
खाजा

मैदे, घी और शक्कर से तैयार होने वाली इस मिठाई का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. इसका इस्तेमाल छठ पूजा के दौरान डाला सजाने में भी किया जाता है. 

 

अनरसा

3/5
अनरसा

चावल के आटे में गुड़ या शक्कर या मिलाकर अनरसा को तैयार किया जाता है. इसका उपयोग भी छठ पूजा के दौरान डाला सजाने में किया जाता है.

पिड़कियां

4/5
पिड़कियां

मैदे की पूड़ियों में खोया,  ड्राई फ्रूट्स और सूजी मिलाकर पिड़कियां तैयार की जाती है. ये भी बिहार की फेमस मिठाईयों में से एक है.

 

बेलग्रामी

5/5
बेलग्रामी

मैदा, बेल के फल और शक्कर से तैयार होने वाली बेलग्रामी भी बिहार की प्रमुख मिठाईयों में एक है, जिसका उपयोग छठ पूजा के दौरान किया जाता है.