Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2379114
photoDetails0hindi

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार, इन गलतियों से घर में नहीं टिकता पैसा!

Chankya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में आर्थिक समस्याओं का मुख्य कारण फिजूलखर्ची है, जिससे धन टिकता नहीं. उन्होंने नीति शास्त्र में धन बचाने की सलाह दी है, क्योंकि यह संकट के समय सहायक होता है. आइए फिर जानते हैं चाणक्य नीति की कुछ बातें.

क्या हो सकते हैं कारण

1/8
क्या हो सकते हैं कारण

अगर आपके घर में लगातार आर्थिक समस्याएं बनी हुई हैं या धन आता है लेकिन रुकता नहीं, तो आचार्य चाणक्य ने इस स्थिति के कई कारण बताए हैं.

 

फिजूलखर्ची है वजह

2/8
फिजूलखर्ची है वजह

चाणक्य कहते हैं कि यदि आप धन का व्यर्थ व्यय करते हैं तो यह एक बड़ा कारण हो सकता है, जिससे आप आर्थिक तंगी में रहते हैं और घर में पैसा कभी टिकता नहीं.

 

धन बचाने की दी है सलाह

3/8
धन बचाने की दी है सलाह

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में व्यक्ति को हमेशा धन बचाने की सलाह दी है, क्योंकि संकट के समय यही सबसे बड़ा सहारा होता है.

 

दान है सबसे उत्तम काम

4/8
दान है सबसे उत्तम काम

आचार्य चाणक्य ने दान को सबसे उत्तम काम माना है, और कहा है कि जो व्यक्ति दान करता है, उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

आती हैं आर्थिक कठिनाइयां

5/8
आती हैं आर्थिक कठिनाइयां

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति दान नहीं करता, वह हमेशा आर्थिक कठिनाइयों का सामना करता है और उसके घर में धन की कमी बनी रहती है

गलत तरीके से नहीं कमाएं पैसे

6/8
गलत तरीके से नहीं कमाएं पैसे

चाणक्य के अनुसार, धन को हमेशा ईमानदारी के मार्ग पर चलकर ही अर्जित करना चाहिए, गलत तरीकों से नहीं.

अनुचित तरीके से कमाया धन नहीं टिकटा

7/8
अनुचित तरीके से कमाया धन नहीं टिकटा

खास बात यह है कि अनुचित तरीके से कमाया हुआ धन लंबे समय तक घर में नहीं टिकता और किसी न किसी तरह से खर्च हो जाता है.

 

ध्यान दें

8/8
ध्यान दें

कृपया ध्यान दें, यहां दी गई जानकारी आम मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.