Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1622067
photoDetails0hindi

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र में कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो आपके पास है ये 5 बेहतर ऑप्शन

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के नौ दिन में मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्र की धूम पूरे देशभर में देखने को मिलती है. नवरात्र के पावन अवसर पर अधिकतर लोग नया घर, नई गाड़ी और नया सामान खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी नवरात्र के दिनों में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज नवरात्र के पहले दिन हम आपके लिए टॉप 5 बजट कारों की डिटेल लेकर आए हैं. जो 5 लाख रुपये से कम कीमत में लंबी माइलेज का देगी.

1/5

Maruti Suzuki- सबसे पहले इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 देश की सबसे कम कीमत वाली कार है. इसकी शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है और  5.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) जाती है. इस कार में 796 cc का 0.8 लीटर पेट्रोल मिलता है जो 48 PS की पावर और 69 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. मारुति ऑल्टो की माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है.

2/5

Datsun Redi-Go- इस लिस्ट में दूसरा नाम डैटसन रेडी गो का नाम आता है. डैटसन रेडी गो की एक्स शोरूम कीमत 3.84 लाख रुपये से लेकर 4.96 लाख रुपये तक है. गाड़ी में 799 cc का इंजन दिया गया है. इसी के साथ गाड़ी में 53.64 bhp की पावर और 72 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. डैटसन गो की  माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है.

3/5

Maruti Suzuki Alto K10- इस लिस्ट में तीसरा नाम मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का है जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इस कार में 1 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 ps की पावर और 89 nm का पीक टॉर्क जनरेट किया गया है. गाड़ी में इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. ऑल्टो के10 की माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है.

4/5

Maruti S-Presso- इस लिस्ट में चौथा नाम आता है मारुति एस्प्रेसो का, जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.10 लाख रुपये के बीच है. इतना ही नहीं गाड़ी का CNG वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद है. इस कार में 998 cc का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 68 ps की पावर और 90 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. कार की माइलेज 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है.

5/5

Renault Kwid- इस लिस्ट में पांचवा सबसे सस्ती कार है रेनो क्विड है. यह कार डिजाइन और कीमत की वजह से लोगों की पहली पसंद है. कार की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 6.33 लाख रुपये हो जाती है. इसका इंजन 999 cc का 1 लीटर पेट्रोल इंजन है. इस इंजन से 68 ps की पावर और 91 nm का पीक टॉर्क जनरेट किया गया है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है.