C Letter Trending Names for Boy: ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति के गुण उसके नाम के अनुरूप होते हैं या आप उसे जैसा नाम देते हैं उसी तरह उसके गुण भी हो जाते हैं. यही वजह है कि माता-पिता बच्चों का नाम रखने के लिए काफी रिसर्च करते हैं. कई महीनों की तलाश के बाद वो बच्चों का नाम फाइनल कर पाते हैं. अगर आप 'च' से अपने बच्चे को कोई नाम देना चाहते हैं तो यहां देखिए लिस्ट...
चरित शब्द का अर्थ होता है व्यवहार अच्छा, गुणी, दयालु. इस नाम के लोग काफी सरल स्वाभाव के होते हैं.
चैतन्य शब्द का मतलब, ज्ञान, चेतना होता है. इस नाम के लोग काफी उर्जावान होते हैं.
चेतस नाम का मतलब धारणा, इंटेलिजेंस होता है. इस नाम का प्रभाव उनकी बुद्धिमत्ता में दिखाई देता है.
चिरायु का मतलब चिरजीवी, अविनाशी, दीर्घायु होता है. संतान की लंबी आयु की कामना से आप उसे ये नाम दे सकते हैं.
चर्विक शब्द का मतलब प्रतिभाशाली, बुद्धिमान, मेधावी होता है.