T20 World Cup: इस साल जून के महीने में टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में के इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाला खिलाड़ी कौन सा है.
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 0 बार आउट होने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी है. अफरीदी ने वर्ल्ड कप इतिहास में 34 मुकाबले खेले हैं. 34 मुकाबलों की 32 पारियों में अफरीदी ने 18.82 की औसत से 546 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 5 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
श्रीलंकाई टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी टीम को अपनी बल्लेबाजी से कई मैच जिताए है. दिलशान वर्ल्ड के इतिहास में 35 मुकाबलों की 32 पारियों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं. इस दौरान वह पांच बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
आयरलैंड टीम के खिलाड़ी पूर्व विस्फोटक जॉर्ज डॉकरेल का रिकॉर्ड टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है. डॉकरेल ने वर्ल्ड के इतिहास में 16 मुकाबले हैं. जिसमें उन्हें सिर्फ 8 मुकाबलों में ही बल्लेबाजी करने का मौका है. उन्होंने इस दौरान 14.28 के औसत से 100 रन ही बना पाए हैं. वहीं डॉकरेल चार बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
स्कॉटलैंड के खिलाड़ी कैलम मैक्लोएड ने टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 13 मैचों की 11 पारियों में चार बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं. लेकिन वह 8.45 की औसत से मात्र 93 रन ही बना सकें.
साल 2009 में साउथ अफ्रीका की टीम से खेला वाले स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रोल्फ वान डर मर्व पिछली बार वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम का हिस्सा थे. रोल्फ वान डर मर्व ने अभी तक वर्ल्ड कप इतिहास में 21 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 21 मुकाबले की 13 पारियों में 2.11 के औसत से 19 रन ही बनाए हैं. वह 4 इस दौरान बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए है.