Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2080007
photoDetails0hindi

History Of 26 january: गणतंत्र दिवस के अलावा इन 5 वजहों के कारण मशहूर है 26 जनवरी

what is the history of 26 january: आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं आज पूरे देश में 26 जनवरी जोश और जब्बे के साथ मनाया जाता है. हालांकि, भारत में 26 जनवरी को न केवल गणतंत्र दिवस के लिए बल्कि अतीत की कुछ अन्य ऐतिहासिक घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है. आइए जानते हैं. 

 

1/5

Republic day 2024: भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज हमारा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज के दिन ही भारत का संविधान लागू किया गया था. इसे बनने में 2 साल 11 महिने और 18 दिन का समय लग गया.

2/5

Purna Swaraj Day: गणतंत्र दिवस के अलावा आज ही के दिन 26 जनवरी 1930 को ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया था. 

 

3/5

National Emblem: संवैधानिक रूप से भारत सरकार ने 26 जनवरी 1950 में अशोक स्तंभ को राष्ट्रीस प्रतीक के रुप में अपनाया गया था. इस चिन्ह को  शासन, संस्कृति और शांति का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. 

 

4/5

Humayun Death: गणतंत्र दिवस के अलावा इस दिन को खास इसलिए भी माना जाता है क्योंकि आज ही के दिन यानी 26 जनवरी 1956 को मुगल सम्राट बाबर के पुत्र हुमायूं की मृत्यु हुई थी. 

 

5/5

 Amar Jawan Jyoti: 26 जनवरी, 1972 में राष्ट्रीय स्मारक अमर जवान ज्योति स्थापित की गई थी. इस दिन की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे.