Palam Delhi MCD Chunav Winner 2022: BJP ने अपने गढ़ के 3 वार्ड पर मारी बाजी, 1 पर AAP
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1468859

Palam Delhi MCD Chunav Winner 2022: BJP ने अपने गढ़ के 3 वार्ड पर मारी बाजी, 1 पर AAP

Palam Delhi MCD Chunav Winner 2022: पालम विधानसभा के 4 वार्डों में से तीन पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. एक पर आप ने कब्जा किया है. पालम विधानसभा में दो सीट महिलाओं के लिए और दो सामान्य हैं. यहां साल 2017 के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.

पालम विधान सभा क्षेत्र में पालम, मधु विहार, महावीर एनक्लेव और साध नगर वार्ड आते हैं

Palam Delhi MCD Chunav Winner 2022: पालम विधानसभा में कुल 4 वार्ड आते है. इसी के साथ यह बीजेपी का गंढ़ भी कहलाता है. 4 वार्डों में से 3 पर बीजेपी और एक पर आप ने अपनी जीत हासिल की है. पालम से सीमा पंडित, मधु विहार से सुषमा राठी, महावीर एनक्लेव से अजय कुमार राय और साध नगर से आप की इंदर कौर ने जीत हासिल की है. बता दें कि पालम से आम आदमी पार्टी की भावना गौर विधायक हैं. 246254 की जनसंख्या के वाले पालम में 26833 लोग SC समुदाय से संबंध रखते हैं. 

250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 709 महिला तो वहीं 640 पुरुष उम्मीदवार हैं. कुल उम्मीदवार का 28.5 फीसदी यानी कुल 384 उम्मीदवार इंडिपेंडेंट हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कुल 250 तो कांग्रेस के कुल 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी के कुल 132 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

पालम विधानसभा सीट के वार्डों से ये हैं उम्मीदवार ( Palam Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Ward Result)

पार्टी/वार्ड  पालम- 135 (स)  मधु विहार- 136 (म)  महावीर एनक्लेव- 137 (स)  साध नगर- 138 (म)
AAP  विष्णु शर्मा  नेहा गोस्वामी  अजय कुमार राय  संगीता 
BJP   सीमा विजय पंडित  सुषमा राठी  राजकुमार  बीबी इंदर कौर
Congress  दिलबाग सिंह  सोलंकी  ईशा बिश्वोई  जयकरण   प्रवीण डोगरा
 BSP  -  शांति देवी  सुदेश्वति  -
Independent  -  1. मीना मिश्रा

 2. पूनम रानी

 3. रिंकू देवी (CPI)
 उमा शंकर  1. अंजू कुमारी

 2. मीनाक्षी

 3. मंजू सोनी


 
 

साल 2017 में किस वार्ड से कौन जीता, यहां देखें
पालम (Palam Ward Result)

वर्तमान पार्षद- अमन कुमार, बीजेपी (साल 2017 में जीते)

मधु विहार (Madhu Vihar Ward Result)
वर्तमान पार्षद- ममता धामा, बीजेपी (साल 2017 में जीते)

महावीर एन्क्लेव- (Mahaveer Enclave Ward Result)
वर्तमान पार्षद- राज कुमार, बीजेपी (साल 2017 में जीते)

साध नगर- (Sadhnagar Ward Result)
वर्तमान पार्षद- इंदर कौर, बीजेपी (साल 2017 में जीती)

जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने तमाम बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार में उतार कर पिछले पंद्रह साल के कामकाज को भुनाने में जुटी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी कुड़े औऱ एमसीडी में व्याप्त भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए डोर-टू-डोर डटी हुई है. इस सियासी अखाड़े में कांग्रेस को भी कहीं ना कहीं भरोसा है कि वे इन दोनों पार्टीयों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, लेकिन बीजेपी औऱ आम आदमी पार्टी के मुकाबले कांग्रेस का संगठन उतना सक्रिय नहीं दिख रहा है. इन सब के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, बसपा, जद (यु) समेत अन्य दल भी उम्मीदवार उतार चुके हैं. इस बार का एमसीडी चुनाव करीब 1.46 करोड़ जनता के भरोसे हैं, जिनकी जिम्मेदारी 250 म्युनिसिपल वार्ड के पार्षदों को चुनने की है. 4 दिसंबर को वोट पड़ेंगे और 7 को नतीजे आएंगे.

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें

अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें