ओलंपियन शर्मिला गोदारा के घर से 2 लाख कैश और 9 तोला सोना चोरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1332450

ओलंपियन शर्मिला गोदारा के घर से 2 लाख कैश और 9 तोला सोना चोरी

हिसार शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन घरों में चोरी के मामले सामने आते हैं. इस बार चोरों का शिकार भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी और ओलंपियन शर्मिला गोदारा (Sharmila Godara) का परिवार हुआ है. चोरी की वारदात को रात 3 बजे के बाद अंजाम दिया गया है.

ओलंपियन शर्मिला गोदारा के घर से 2 लाख कैश और 9 तोला सोना चोरी

हरियाणा: हिसार शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन घरों में चोरी के मामले सामने आते हैं. इस बार चोरों का शिकार भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी और ओलंपियन शर्मिला गोदारा (Sharmila Godara) का परिवार हुआ है. चोरी की वारदात को रात 3 बजे के बाद अंजाम दिया गया है. घटना के वक्त परिवार घर में ही सो रहा था, लेकिन किसी को भी पता नहीं चला कि घर में चोरी हो रही है. परिवार को शक है उनकी कोई दवाई सुंघाए जाने का शक है.

चोरी को लेकर शर्मिला गोदारा के भाई मान सिंह ने बताया कि उनके चाचा के घर से भी करीब डेढ़ लाख रुपए कैश, चाची और दादी के सभी जेवरात भी चोर अपने साथ ले गए है. सुबह चाचा ने 5 बजे हमें फोन किया तब पता चला कि चोरी हो चुकी है. उसके बाद पुलिस टीम बुलाई और एफएसएल टीम ने फिंगरप्रिंट आदि की जांच की है. हम सब घर पर सो रहे थे किसी को पता नहीं लगा. हमें पता नहीं लगा कुछ भी ऐसा लगा कि कोई दवाई सुंघाई गई है. चोरों ने पीछे के गेट का और संदूक का दो ताले तोड़े है. 

ये भी पढ़े: गुरुग्राम में महिला की निर्मम हत्या, अर्धनग्न हालत में मिला शव

वही घर में हुई चोरी को लेकर हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा ने बताया कि मेरे घर से करीब 2,00,000 कैश प्राइज जो उन्हें मिला था और 8 से 9 तोले सोना चोरी हुआ है. इसके साथ उनके बैग से एक सोने की रिंग भी चोरी की गई है. उनके मेडल और कोई सामान गायब नहीं हुआ लेकिन घरवालों की ज्वेलरी आदि सब चोर ले गए. मैं और मेरा परिवार घर में ही सो रहे थे, लेकिन किसी को कोई पता नहीं चला. साथ ही हॉकी प्लेयर ने ये भी कहा कि हमें लगता है कि हमें कोई दवाई सुंघाई गई थी या फिर कूलर के आगे कोई स्प्रे किया गया हो.