ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद इस सोसाइटी के फ्लैट में आई दरार, जानें कब होगी मरम्मत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1331398

ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद इस सोसाइटी के फ्लैट में आई दरार, जानें कब होगी मरम्मत

नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने के बाद उसके आस-पास की सोसाइटी में भी काफी नुकसान हुआ है. ATS सोसाइटी की दीवार में 10 मीटर लंबी दरार आ गई है, जिसमें जल्द ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा. 

 ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद इस सोसाइटी के फ्लैट में आई दरार, जानें कब होगी मरम्मत

Twin Tower: नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर के गिरने के बाद इसके आस-पास की कई सोसाइटी में नुकसान हुआ है. ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ फ्लैट के शीशे टूट गए हैं. ट्विन टावर के पास की  ATS सोसाइटी की बाउंड्रीवाल गिर गई, साथ ही इसकी एक अन्य दीवार में 10 मीटर लंबी दरार आ गई है. इस बात की जानकारी RWA को दे दी गई है, जिसके बाद अब जल्द ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा. 

28 अगस्त को गिराया गया था ट्विन टावर
नोएडा के सेक्टर 93A में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के अंदर एपेक्स और सियान नाम के दो टावरों का निर्माण अवैध रूप से किया गया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसे गिराने के आदेश दिए थे. आदेश आने के बाद कई बार इसे गिराने की तारीख बदली गईं और 28 अगस्त को महज 9 सेकंड में देश की सबसे उंची इमारत को गिरा दिया गया. इसे गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम विस्फोटक का प्रयोग किया गया था. 

नोएडा ट्विन टावर में लगा 3700 किलो बारूद भी इस चीज का कुछ नहीं बिगाड़ पाया, देखें वीडियो

Twin Tower Collapsed: इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दफन हो गया नोएडा ट्विन टावर

लोगों को पहले से थी जानकारी
ट्विन टावर को गिराने का वाली कंपनी ने आस-पास के लोगों को पहले से ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि इतनी बड़ी इमारत को गिराने के दौरान थोड़ा नुकसान होगा. इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का बीमा भी कराया है. 

मलबा हटाने में लगेगा 3 महीने का समय
ट्विन टावर को गिराने के बाद इसमें लगभग 80 हजार टन मलबा निकला है, जिसे हटाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इस पूरे मलबे को हटाने में 3 महीने का समय लगेगा. पहले इस मलबे को अलग किया जाएगा और फिर इसे सी एंड डी वेस्ट प्लांट भेजा जाएगा.