Noida के पॉपअप मैसेज से अमेरिका में 1200 लोगों के साथ ठगी, जानें कैसे हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2377197

Noida के पॉपअप मैसेज से अमेरिका में 1200 लोगों के साथ ठगी, जानें कैसे हुआ खुलासा

Noida News: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर से 1200 अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी पॉपअप मैसेज भेजकर टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर अलग-अलग सॉफ्टवेयर से उनके लैपटॉप और कंप्यूटर को हैक कर लेते थे. 

Noida के पॉपअप मैसेज से अमेरिका में 1200 लोगों के साथ ठगी, जानें कैसे हुआ खुलासा

Noida News: नोएडा पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी के मामले में नोएडा से 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें लड़किया भी शामिल हैं.  वहीं 3 लोग मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने  घटना में प्रयुक्त 27 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन और 20 हेड फोन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी अमेरिकी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते थे. 

1200 लोगों को बनाया ठगी का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इस गिरोह ने अमेरिका के लगभग 1200 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पहले ये मुंबई में रहकर अपना ये गिरोह चलाते थे, लगभग 1 महीने पहले इन्होंने नोएडा के सेक्टर 59 में फर्जी काल सेंटर खोलकर अमेरिकी लोगों के साथ ठगी शुरू की. नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें- Greater Noida: गोकशी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली

मुंबई का है मास्टरमाइंड
ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम निखिल राणा है, उसने मुंबई से टीम बनाई, जिसमें मुंबई और दिल्ली के लोग शामिल हैं. ये भी जानकारी सामने आई है कि गिरोह का सरगना और उसके फरार साथी महज 10वीं पास हैं. वहीं दूसरी ओर ये लोग अंग्रेजी बोलने में एक्सपर्ट हैं, जिसकी वजह से कोई भी अमेरिकी नागरिक इन पर शक नहीं कर पाता. गिरोह में शामिल लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई है.

अमेरिकी नागरिकों को ऐसे बनाते थे शिकार
फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में अमेरिकी नागरिकों से संपर्क किया जाता है. बाद में उन्हें पॉपअप मैसेज भेजकर टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर अलग-अलग सॉफ्टवेयर से उनके लैपटॉप और कंप्यूटर को हैक कर लेते. इसके बाद किराए पर लिए गए विदेशी अकाउंट पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते थे. बाद में  किराए के अकाउंट वाले अपना कमीशन काटकर हवाला के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भारत भेज देते थे. 

Input- Vijay Kumar