Sakat Chauth 2023 Time and Date: इस साल की पहली चतुर्थी तिथि 10 जनवरी को है. साल की पहली चतुर्थी माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है, इस दिन सकट चौथ का व्रत रखा जाता है, लेकिन इस व्रत को रखने के लिए खास बातों का ध्यान भी रखना चाहिए.
Trending Photos
Sakat Chauth 2023: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश को पूजा जाता है. भगवान गणेश को प्रथमपूज्य और विघ्नहर्ता कहा गया है. बप्पा को पूजने से जिंदगी की परेशानी कम हो जाती हैं. बता दें कि चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित की जाती है. इस साल की पहली चतुर्थी तिथि 10 जनवरी को है. साल की पहली चतुर्थी माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है, इस दिन सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. माघ महीने की सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से महचाहे फल की प्राप्ती होती है, लेकिन इस व्रत को रखने के लिए खास बातों का ध्यान भी रखना चाहिए.
सकट चौथ तिथि और शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth 2023 Date and Shubh Muhurat)
सकट चौथ तिथि: 10 जनवरी 2023
सकट चौथ शुभ मुहूर्त: 10 जनवरी दोपहर 12:09 से 11 जनवरी दोपहर 02:31 तक
चंद्रोदय का समय: 10 जनवरी रात 08:41
ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2023: कब है इस साल की पहली मौनी अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
ये भी पढ़ें: 10 या 11 जनवरी किस दिन है सकट चौथ, जानें व्रत का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
सकट चतुर्थी के दिन क्या करें क्या ना करें
- सकट चौथ के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, साफ कपड़े पहनकर विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करें.
- चतुर्थी के व्रत या भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है.
- इस दिन भगवान गणेश को नाराज नहीं करना चाहते तो बप्पा की सवारी मूषक यानी चूहे को बिल्कुल न सताएं. वैसे तो जीवों को नहीं सताना चाहिए.
- सकट चौथ का व्रत रख रहे हैं तो लाल या पीले रंग के कपड़े जरूर पहनें.
- सकट चौथ का व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जल या अक्षत आपके पैरों पर न लगें.
- सकट चौथ के दिन घी का दीपक जलाकर गणेश चालीसा पढ़ना बहुत शुभ फल देता है.