BJP का AAP पर एक और वार, 21 सूत्रीय चार्जशीट पेश कर लगाई आरोपों की झड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1445280

BJP का AAP पर एक और वार, 21 सूत्रीय चार्जशीट पेश कर लगाई आरोपों की झड़ी

MCD Election 2022: नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने AAP के खिलाफ 21 सूत्रीय चार्जशीट जारी करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार में 60 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

BJP का AAP पर एक और वार, 21 सूत्रीय चार्जशीट पेश कर लगाई आरोपों की झड़ी

 

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों ठंड के साथ ही सियासी पारा भी बढ़ता नजर आ रहा है, MCD चुनाव के बीच BJP दिल्ली की AAP सरकार पर हमलावर है. आज नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर AAP पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही AAP सरकार के खिलाफ 21 सूत्रीय चार्जशीट भी पेश की.  

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी AAP पर लगाए आरोप
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली देने का CM केजरीवाल का दावा पूरी तरह झूठा है, हिंदुस्तान में सबसे महंगी बिजली केजरीवाल दे रहे हैं. दिल्ली के लोगों को पीने का साफ पानी भी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. CM केजरीवाल संविधान को मानते नही है, दिल्ली जलबोर्ड के खातों का ऑडिट नहीं कराया गया है. दिल्ली सरकार में 60 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. LG को केजरीवाल सरकार को आदेश देना पड़ा, जिसके बाद CAG की रिपोर्ट सरकार ने पेश की.

ये भी पढें- BJP ने एक और पोस्टर शेयर कर किया AAP पर हमला, इन नेताओं को बताया 'Dilli Ke Thugs'

 

AAP के खिलाफ जारी की 21 सूत्रीय चार्जशीट
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की प्रेस वार्ता में AAP के खिलाफ जारी की 21 सूत्रीय चार्जशीट पेश की. BJP की चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं इस कमेटी के सदस्य हरीश खुराना, प्रवीण शंकर कपूर, आरती मेहरा और श्वेता पाठक भी इस दौरान मौजूद रहीं. 

BJP ने इन 21 बिंदुओं की चार्जशीट जारी करते हुए AAP पर निशाना साधा है-

1. बिजली के नाम पर धोखा
2. पानी को तरसी दिल्ली
3. स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आंखों में धूल झोंक रहे
4. शिक्षा में भी दिल्ली फिसड्डी
5. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बर्बाद कर दिया 
6. दिल्ली की हवा जहरीली
7. यमुना बन गई गंदा नाला
8. नौकरी के नाम पर सिर्फ झांसा
9. दिल्ली को बना दिया नशे की नगरी
10. CCTV और WIFI का वादा भूले
11. एक भी फ्लाई ओवर नहीं बना
12. गांवो के साथ सौतेला व्यवहार
13. यमुना पार का विकास ठप्प
14. समाज कल्याण के नाम पर झूठे वादे
15. ऑटो वालों के साथ की बेवफाई
16. किरायेदारों से वादा करके मुकर गए
17. वोटो के लिए समाज को बांटने का काम
18. प्रचार पर खजाना खाली
19. कहा गई नैतिकता
20. भ्रष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड
21. CAG रिपोर्ट के आरोपों का क्या है जवाब

Trending news