जेल से सिसोदिया का लेटर, बताया केजरीवाल की कौन सी गलती की वजह से जेल पहुंचे AAP के दो मंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1602981

जेल से सिसोदिया का लेटर, बताया केजरीवाल की कौन सी गलती की वजह से जेल पहुंचे AAP के दो मंत्री

Manish Sisodia Letter: मनीष सिसोदिया ने जेल से लेटर लिखकर बताया कि 'अरविंद केजरीवाल का गुनाह इतना बड़ा है कि उन्होंने देश के सामने एक वैकल्पिक राजनीति खड़ी कर दी है, जिसकी वजह से आज उनके दो मंत्री जेल में हैं.'

जेल से सिसोदिया का लेटर, बताया केजरीवाल की कौन सी गलती की वजह से जेल पहुंचे AAP के दो मंत्री

Manish Sisodia Letter: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में CBI के बाद ED ने भी गिरफ्तार कर लिया है. गुरूवार को ED ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद सिसोदिया ने एक पत्र लिखा है, 'शिक्षा-राजनीति और जेल' के नाम से लिखे इस लेटर में सिसोदिया ने BJP पर लोगों को जेल भेजने की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

CM अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया लेटर
CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री का लेटर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.  

 

अपने लिखे लेटर में सिसोदिया ने कहा कि 'सत्ता के खिलाफ उठने वाली हर एक आवाज को जेल भेजने या जेल भेजने की धमकी देकर सत्ता चलाना. देश के हर एक बच्चे के लिए शानदार स्कूल और कॉलेज खोलने से कई ज्यादा आसान है.' इसके साथ ही सिसोदिया ने अपने खत में यूपी के बारे में भी लिखा, जिसमें कहा कि एक लोकगायिका का लोकगीत अपने खिलाफ लगने पर उसे पुलिस का नोटिस भेजकर जेल की धमकी दी गई. 

ये भी पढ़ें- Excise Policy: Delhi से तेलंगाना तक जुड़े जांच के तार, ED ने किया सिसोदिया को गिरफ्तार, जानें इस केस की पूरी Update

केजरीवाल देश के सामने दूसरा विकल्प
मनीष सिसोदिया ने लिखा 'अरविंद केजरीवाल का गुनाह इतना बड़ा है कि उन्होंने देश के सामने एक वैकल्पिक राजनीति खड़ी कर दी है, जिसकी वजह से आज उनके दो मंत्री जेल में हैं.'

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में उन्हें पहले 5 दिन और फिर 2 दिन की रिमांड दी गई. रिमांड के दौरान ही सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया था. 6 मार्च को सिसोदिया को रिमांड खत्म होने के बाद 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया. तिहाड़ जेल में CBI के बाद ED ने 9 मार्च को सिसोदिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से ठीक एक दिन पहले की गई, जिसके बाद एक बार फिर सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

 

 

Trending news