मनीष सिसोदिया ने मांग की है कि जैस्मिन शाह के बाद संबित पात्रा के कार्यालय को भी सील कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि वह भाजपा के प्रवक्ता होने के साथ ITDC के चेयरमैन भी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली LG विनय कुमार सक्सेना द्वारा डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली (DDC) के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से हटाने का आदेश जारी किया गया. साथ ही शाह के ऑफिस को भी सील कर दिया गया है. अब इस पूरे मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली LG का एक्शन, DDC के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से हटाने का दिया आदेश
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उठाए सवाल
जैस्मीन शाह पर राजनीतिक उद्देश्य के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद LG ने शाह को पद से हटाने के आदेश दिए हैं. अब इस पूरे मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'जैस्मिन के ऑफिस पर एलजी ने आप का प्रवक्ता होने का आरोप लगाते हुए ताला लगा दिया है. फिर संबित पात्रा, जो आईटीडीसी के अध्यक्ष हैं, के कार्यालय को भी सील कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वह भाजपा के प्रवक्ता हैं.'
Jasmine’s office has been locked by LG alleging that he is AAP spokesperson. Then office of Sambit Patra, who is Chairman ITDC, shud also be sealed since he is spokesperson of BJP
— Manish Sisodia (@msisodia) November 18, 2022
CM केजरीवाल ने की थी तारीफ
कुछ दिनों पहले CM केजरीवाल ने जैस्मिन शाह की तारीफ की थी, तो वहीं दूसरी ओर BJP सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा जैस्मीन शाह पर सरकारी पद पर रहते हुए AAP कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया जा रहा था. अब LG द्वारा भी शाह पर राजनीतिक उद्देश्य के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा कर हटाने के आदेश जारी किए गए हैं.
जैस्मिन शाह ने साल 2016 में AAP ज्वाइन की थी और 2018 में उन्हें डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली (DDC) का वाइस चेयरमैन बनाया गया था, इससे पहले आशीष खेतान DDC के वाइस चेयरमैन थे, जिनके इस्तीफे के बाद ये पद रिक्त हुआ था. यह पद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद के बराबर है.