दिल्ली के शास्त्री पार्क की लाल बत्ती पर बड़ा हादसा, DTC बस ने कइयों को रौंदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1203635

दिल्ली के शास्त्री पार्क की लाल बत्ती पर बड़ा हादसा, DTC बस ने कइयों को रौंदा

  • नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री पार्क के लाल बत्ती पर बड़ा हादसे की खबर है. यहां बेकाबू लो फ्लोर बस ने कई लोगों को रौंद दिया है. 9 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जग प्रवेश चंद अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है. 
  • राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली में आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि आईएसबीटी की तरफ से सीमा पुरी की तरफ जाने वाली एक लो फ्लोर बस का अचानक से संतुलन बिगड़ गया. वह असंतुलित होकर शास्त्री पार्क की लाल बत्ती पर कई लोगों को कुचलती हुई आगे बढ़ गई. बस की इसकी चपेट में आने से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जग प्रवेश चंद अस्पताल में इलाज चल रहा है. 
  • गुंडा-दलाल कहे जाने पर किसानों का गुस्सा फूटा, सांसद महेश शर्मा का घेराव
  • इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली डीटीसी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. चश्मदीदों के मुताबिक बस काफी तेज़ गति में सीमापुरी की तरफ जा रही थी. यही वजह रही कि बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए लोगों को कुचलती हुई आगे बढ़ गई. 
  • WATCH LIVE TV

Trending Photos