Mahendragarh Accident: ड्राइवर ने बस में बैठकर साथियों संग पी थी शराब, मामले में हुई दो और गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2203510

Mahendragarh Accident: ड्राइवर ने बस में बैठकर साथियों संग पी थी शराब, मामले में हुई दो और गिरफ्तारी

Mahendragarh Accident: पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशानिर्देशों के बाद मामले में कार्रवाई के लिए डीएसपी कनीना के नेतृत्व में सीआईए महेंद्रगढ़, थाना शहर कनीना की टीमों का गठन किया गया.

Mahendragarh Accident: ड्राइवर ने बस में बैठकर साथियों संग पी थी शराब, मामले में हुई दो और गिरफ्तारी

Haryana News: महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उन्हानी के पास हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. स्कूल बस चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था. शराब के नशे में चालक बस चला रहा था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

बस चालक ने पी थी शराब
इस मामले में कार्रवाई के दौरान जांच करते हुए पुलिस ने पता लगाया कि बस चालक ने बस में अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालक के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान सेहलंग के रहने वाले हरीश उर्फ निट्टू और संदीप के रूप में हुई. पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित बस चालक धर्मेंद्र ने बस में बैठकर शराब पी और उसके बाद बच्चों को स्कूल के लिए लाने के लिए निकला था.

डीएसपी कनीना के नेतृत्व में टीम गठन
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशानिर्देशों के बाद मामले में कार्रवाई के लिए डीएसपी कनीना के नेतृत्व में सीआईए महेंद्रगढ़, थाना शहर कनीना की टीमों का गठन किया गया. एसपी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा मामले में तत्परता से कार्रवाई की गई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने सेहलंग निवासी बस चालक धर्मेंद्र, कनीना निवासी स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति और स्कूल के सचिव कनीना निवासी होशियार सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कल न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के छोले कुलचे वाले को BJP ने सौंपा संकल्प पत्र

छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज
इस मामले में स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. छात्रा ने बस चालक, स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी थी. छात्रा ने बताया कि बस चालक शराब का सेवन किए हुए था, जिसको बार-बार बस धीरे चलाने की कहने पर भी बस तेज चला रहा था और उन्हानी के पास बस पलट गई इसके बाद पेड़ के टकराने से बस में बैठे बच्चे घायल हो गए और कुछ की मौके पर ही मौत हो गई.

नशे में होने के कारण ले ली थी चाबी
दुर्घटना से पहले गांव खेड़ी तलवाना में बच्चों के परिजनों ने बस चालक के शराब के नशे में होने के कारण बस की चाबी ले ली और इस बारे में स्कूल प्रशासन से बात करने पर स्कूल प्रशासन ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, जिसके बाद यह हादसा हो गया. छात्रा ने शिकायत में बताया कि स्कूल बस में कोई भी हेल्पर नहीं था और न ही कोई महिला कर्मचारी नियुक्त थी. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर कनीना में मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी.

INPUT- Karamveer Singh

Trending news